इस समय रसिया और उक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) चिड़ा हुआ है और यहा के कई विडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहे है, जिसमे आप देख सकते है, की किस तरह से यहा पर जुंग छिड़ी हुई नजर आ रही हैI लेकिन इन सभी के बिच एक बच्ची का विडियो भी वाइरल हो रहा है, जो इन सब से काफी अलग हैI
आपको बता दे की यह विडियो कुछ सेकेंड का है, लेकिन इसको अभी तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है I हम सभी जानते है, की इस समय रूस की सेना मजबूती से यूक्रेन की तरफ बढ़ रही है और राजधानी कीएव पर मिसाइलें दाग रही है, जिसमे कई लोग घायल भी हुए है और कुछ लोगो की इसमें जान भी चली गयी है I
यूक्रेन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर लोगों की रूह तक कांप रही हैI इस बीच एक बची का बड़ा भावुक करने वाला विडियो सामने आ रहा है, जिसने लोगो का दिल पिघला दिया हैI वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है I
क्या है, इस विडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में एक छोटी बच्ची शांति की अपील करती नजर आ रही है, यह बच्ची किसी भी कीमत पर युद्ध नहीं चाहती है और लोगो को सुरक्षित देखना चाहती है I इसमे दिखाई दे रही बच्ची का नाम लिली है I उसका कहना है, ‘मुझे पृथ्वी पर शांति चाहिए, पृथ्वी के टुकड़े नहीं हम सभी आपस में भाई और बहन हैं I
View this post on Instagram
आपको बता दे की इस वीडियो को brittikitty नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद यह काफी वायरल हो रहा है I इस विडियो को सोशल मीडिया पर देख इस बच्ची की काफी तारीफ भी कर रहे है I इस छोटी सी उम्र में इतनी गहरी बात कहने का अंदाज सभी का दिल जीतते दिख रहा है I
लोगों ने वीडियो क देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, एक यूजर ने लिखा है, “लिली सही कह रही है हमें इस तरह लड़ना नहीं चाहिए” तो वहीं इसके बाद एक – एक कर लोगों ने ‘स्टॉप वॉर’ के कमेंट्स की बौछार लगा दी, सभी का कहना है, की यह युद्ध अब समाप्त होना चाहिए और सभी तरफ अमन और चेन होना जरुरी है