आज हम आपसे एक्ट्रेस सायली संजीव (Sayali Sanjeev) के बारे में बात करने जा रहे है यह सबसे पहले एक टीवी म्यूजिक में आई थी। इसमें उनके साथ सुशांत शेलार थे और वह 9x Jhakaas Top Contest की टॉप-10 बेस्ट हिरोइंस में से एक थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे पहले मॉडलिंग में कदम रखा था सायली ने उसके बाद फिल्मो में काम किया। उन्होंने राजु पार्सेकर की मूवी ‘पुलिस लाइंस-एक पूर्ण सत्य’ में भी देखा गया था इसके अलावा उन्होंने अटपाडी नाइट्स, मन फकीरा, एबी एंड सीडी और द स्टोरी ऑफ पैथानी जैसी फिल्में भी की।
सायली को अपने कॉलेज से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चूका है। जिसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया उन्होंने Swarovski Gems, Dentzz, Quikr और Birla Eyecare के लिए भी मॉडलिंग की है।
इसी के साथ सायली संजीव को ज़ी मराठी के टीवी सीरीज “काहे दिया परदेस” से भी काफी शोहरत मिली। उनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया, शायली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ओर आये दिन अपने फोटोज वीडियोस शेयर करती रहती है।