टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Sri Sant) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। टीम इंडिया के लिए श्री संत ने अपना आखरी मैच 11 साल पहले खेला था। खुद के उपर से सजा हटने के बाद श्रीसंत ने लाखो कोशिशे की लेकिन फिर भी वे अपने टीम इंडिया में वापसी के सपने को पूरा नही कर पाए, न ही उन्हें आईपीएल में जगह मिली। लेकिन अब श्रीसंत संसय लेने के बाद बोर्ड पर काफी घातक आरोप लगा रहे है।
श्रीसंत (Sri Sant) का सीधे बोर्ड पर हमला
श्रीसंत हल फ़िलहाल में काफी सुर्खियों में बने हुए है, इन्होने अपने ही राज्य के क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया है। श्रीसंत (S Sreesanth) ने सन्यास लेने के बाद करेला क्रिकेट एसोसिएशन पर इस बात का आरोप लगाया है की, उन्होंने बोर्ड से एक फेयरवेल मैच के लिए कहा लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गयी और साफ़ तौर पर मना कर दिया गया। श्रीसंत (S Sreesanth) ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा की वे केरल और गुजरात के बिच होने वाले रणजी ट्राफी 2021-22 में केरल की टीम में शामिल होना चाहते थे, जो की उनका फेयरवेल और आखरी मैच होता लेकिन मैनेजमेंट ने साफ तौर पर मना कर दिया।
एस श्रीसंत (Sri Sant) ने सन्यास की घोषणा ट्विटर अकाउंट पर दी, साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाला मैसेज भी शेयर किया और लिखा “मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू, प्रथम श्रेणी और सभी फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं” श्रीसंत 2011 के वर्ल्डकप की टीम का एहम हिस्सा थे।