साली ने जीजा को किया Kiss, कुछ देर के लिए सब रह गए सन्न, जानें क्या था दुल्हन का रिएक्शन

Jija saali viral video

इंटरनेट पर जीजा साली का बेहद ही चौका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है।जिसमें स्टेज पर बैठी साली अपने जीजा के साथ कुछ ऐसा करती दिखाई दी जिससे शादी में आए सभी लोग उसे देख कर हैरान होते दिखाई दे रहे हैं।

भारत में शादी के तरीके काफी अनोखे होते हैं। यहां रस्मों – रिवाज के लिए काफी तैयारियां की जाती है। ऐसे में शादी में बाराती और खैराती कुछ ऐसी हरकतें करते दिखाई देते हैं जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में एक चौंका देने वाला वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जिसमें स्टेज पर बैठी साली अचानक अपने दूल्हे जीजा को किस करती दिखाई दे रही है इस घटना को देखकर शादी में आए सभी लोग हैरान हो गए।

साली ने जीजा के साथ किया कुछ ऐसा

Couple Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी शादी में तस्वीरें खिंचवाते हुए अलग-अलग पोज देते दिखाई दे रहा है। स्टेज पर दूल्हे के पास उसकी साली और एक बच्चा भी बैठे दिखाई दे रहे हैं । तभी अचानक साली अपने जीजा को जबरदस्ती किस कर देती है साली की इस हरकत से दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने शर्मसार हो जाता है।

वीडियो को मिले जबरदस्त व्यूज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋 MAHI 🦋 (@butterfly__mahi)

दूल्हा अपने फोटो सेशन में इतना बिजी था कि जैसे दुल्हन की बहन ने उसे किस किया वह शॉक्ड हो गया ।इस तरह का नजारा देखने की कल्पना ना तो किसी बराती नहीं की थी ना किसी खैराती ने। वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर ‘butterfly__mahi’नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...