आप तो जानते ही होंगे की भारत में इन दिनों शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है और इसी वजह से शादियों से जुड़े कई सारे वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है। आज हम आपके लिए शादी से जुड़ा एक फनी वीडियो (Funny Video) लेकर आये है जिसे देख कर आपको काफी मजा आएगा।
यह वीडियो दूल्हा दुल्हन के साथ साली से जुड़ा हुआ है, जो अपने नए जीजा से मजाक करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में देख सकते है की दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतज़ार कर रहा होता है और तभी दुल्हन अपनी बहनो के साथ स्टेज के पास आती है। आप देख सकते है दुल्हन के साथ उसकी कई सारी बहने है जो स्टेज के पास पहुँचती है।
दूल्हा अपना एक हाथ बढ़ाकर दुल्हन का हाथ थामने की कोशिश करता है और इसी दौरान कुछ ऐसा होता है की दूल्हा शरमा जाता है। दूल्हा जैसे ही आगे हाथ बढ़ाता है तो दुल्हन भी अपना हाथ आगे बढ़ाती है पर इसी दौरान दूल्हे की एक साली दुल्हन का हाथ पकड़कर पीछे कर देती है।
View this post on Instagram
इसके बाद साली बार-बार दुल्हन के हाथ को लेकर अपने नए-नवेले जीजा को ललचवाती दिख रही है, यह देखने में बहुत ही मनोरंजक है आप देख सकते है दूल्हे से मस्ती कर रही साली अपनी बहन से कुछ कहकर काफी जोर से हसती है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो में साली के एक्सप्रेशन देखने लायक है।