अपने डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी मारकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के सकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने फिर से कमाल कर दिखाया है | सकिबुल गनी ने अपने दूसरे मैच में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया | सिक्किम के खिलाफ दूसरे मैच में सकीबुल गनी ने 98 रनो की शानदार पारी खेली |
लेकिन शकिबुल का नसीब इतना ख़राब था की वे शतक से महज 2 रन से चूक गए | बिहार के लाला सकीबुल गनी ने 135 गेंदे खेली और 14 चौके की मदद से 98 रन बनाये | मैच में वे लम्बे समय तक टिके रहे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए लखन राजा के साथ 57 रनो की साझेदारी की और पांचवे विकेट के लिए 100 रनो की साझेदारी बिपिन सौरभ के साथ निभाई |
बिहार के सकीबुल गनी ने अपने पिछले मैच में 405 गेंदों की मदद से 341 रन बनाये थे | अपने डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी (Triple Centuary) मारकर सकीबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था गनी ने केवल 2 पारियो में ही 66 चौके-छक्के मारकर 439 रन बनाये थे |
गनी के ट्रिपल सेंचुरी के दौरान 84.20 की स्ट्राइक रेट से 58 बाउंड्री के दौरान 2 छक्के मारे | आपको बता दे की बिहार ने 9 विकेट गिरने के बाद 431 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी , वही सिक्किम के दसूरे दिन 3 विकेट गिर चुके थे और 138 रन बनाये थे