संजू बाबा यानि संजय दत्त को आज हम अभी जानते है। उन्होंने कई सफल फिल्मो में काम किया है, आज हम आपको उनकी पत्नी मान्यता के बारे में कुछ बताने वाले है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेगे।
इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘KGF 2’ को लेकर संजय दत्त चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। ये फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग के बीच संजू बाबा कैंसर की चपेट में भी आ गए थे, लेकिन अब वह इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं।
बताया जाता है कि मान्यता और संजय का रिश्ता बड़ा ही खास है और इन दोनों के बीच काफी प्यार भी है। मान्यता संजय की तीसरी पत्नी है। इसके पहले संजय दत्त दो शादी कर चुके है, मान्यता के साथ साल 2008 में शादी रचाई थी। इस शादी से दोनों को जुड़वा बच्चे शाहरान और इकरा हुए थे। मान्यता 20 साल छोटी है, लेकिन संजय दत्त, उन्हें पाने के लिए हर हद से गुजरने को तैयार थे
संजय ने 3 शादिया की
आपको बता दे की संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा से 1987 में हुई थी, लेकिन ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनकी 1996 में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रिया पिल्लाई से की थी। हालांकि संजय की रिया से नहीं बनी और उन्होंने तलाक ले लिया।
सभी पत्नियों में संजय की मान्यता से काफी अच्छी बॉन्डिंग रही और आज दोनों एक साथ रह रहे है। मान्यता का जन्म 18 जुलाई, 1979 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी परवरिश दुबई में हुई है। उनका बचपन से अभिनेत्री बनने का सपना था। और मुंबई आकर स्ट्रगल करने लगी थी। हिन्दी फिल्मों में एंट्री लेने के बाद मान्यता ने अपना नाम सारा खान रख लिया।
View this post on Instagram
मान्यता ने 2003 में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल में आइटम सॉन्ग किया था, इस गाने ने उन्हें लोगो के बिच काफी पॉपुलर कर दिया। वैसे तो मान्यता बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन आइटम सॉन्ग करने के बाद उन्हें B ग्रेड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। साल 2005 में उन्होंने एक छोटी B ग्रेड फिल्म ‘लव लाइक अस’साइन की।
सभी CD मार्किट से हटवा दी
View this post on Instagram
इस दौरान उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई, दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। संजय से मिलने के बाद मान्यता किसी B ग्रेड फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। हालांकि B ग्रेड फिल्म करने की वजह से वह पछता रही थी। संजय दत्त को भी इन फिल्मो में काम करना पसंद नहीं आया। तब मान्यता की B ग्रेड फिल्म ‘लव लाइक अस’ के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सभी सीडी और डीवीडी हटवाने में पूरी ताकत झोंक दी।