आप सब टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को तो जानते ही होंगे, यह अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात दे देती है। इनकी हॉटनेस तो लोगो को बहुत पसंद आती है, संजीदा के कई सारे फैंस है उनकी हर तस्वीर सबको पसंद आती है। हाल ही में संजीदा ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमे उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदे पार करदी है।
आपको बता दे की संजीदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है आप देख सकते है इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रा पहन रखी है और उनकी इस फोटो को देख कर लोग उनकी तारीफ करते रह नहीं पा रहे है। संजीदा ने अपने करियर की शुरुवात साल 2006 में “क्या होगा निम्मो का” से की थी।

संजीदा को अपने पहले ही टीवी शो से अच्छी खासी पहचान मिल गयी थी उसके बाद उन्होंने “क़यामत”, “इश्क़ का रंग सफ़ेद”, “एक हसीना थी”, “पिया का घर प्यारा लगे” और “लव का है इंतज़ार” जैसे सीरियल्स में काम किया। यहाँ तक की संजीदा ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपनी पढ़ाई भी पूरी की। आप जानते है की संजीदा आमिर अली से प्यार करती थी और करीब 6 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया।
View this post on Instagram
साल 2012 में इन दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद इन्होने शो नच बलिये 3 में हिस्सा भी लिया। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था लेकिन करीब आठ साल बाद दोनों के अलग होने की खबरे आने लगी। संजीदा एक बेटी की माँ है और इनकी बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ। संजीदा बॉलीवुड की फिल्म बागबान, नवाबजादे और पंख में भी नजर आ चुकी है।