डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) एक बार फिर अपने कमाल के स्टेज डांस परफॉर्मेंस लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है। डांसर सपना चौधरी की पहचान किसी चीज की मोहताज नहीं है सपना की लाखों चाहने वाले हैं और वह अपने डांस वीडियोस को लेकर इंटरनेट पर छाया जाती है एक बार फिर सपना का एक जबरदस्त डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाते नजर आ रहा है।
सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया गर्दा
इस डांस वीडियो में सपना ने हरियाणवी गाने- ‘मेरे सिर पै बंटा टोकणी’ पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले सपना के डांस के फैन हो गए और इंटरनेट पर उनके डांस की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। सपना के डांस वीडियो पर फैंस अपने-अपने तरीके से तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पर लोगो ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि ‘सपना मैम आप बहुत अच्छी हो, बहुत प्यारी हो, आपकी तरह मुझे भी बनाना है डांसर और मेरा भी सपना है, मैं आपसे मिलकर आपके साथ सेल्फी लूं, आपके साथ एक डांस करने की ख्वाहिश है.’ एक यूजर ने तो सपना के साथ डांस करने की विनती कर दी।
View this post on Instagram
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘मैम आप मेरी फेवरिट हैं, हमेशा सलवार-कुर्ती में डांस किया करो, आप बहुत डीसेंट लगती हैं. आप बहुत खूबसूरत हैं.’ एक यूजर ने सपना के चर्चित नाम को कमेंट में लिखा। यूजर ने लिखा- ‘Desi chori..’ सपना के इस्तेमाल के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो को अब तक 48000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।