सपना चौधरी को कौन नहीं जानता है, सपना हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर है, उन्हें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के हर कोने में काफी पॉपुलैरिटी मिली है। यहाँ तक की प्यार से उन्हें लोग हरियाणवी क्वीन बुलाते है और इनके गाने विदेशो में भी बजते है इसी के साथ इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की जहाँ सपना पूरी दुनिया को जानती है वही उनकी भैंसे उन्हें पहचानती भी नहीं है। सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में वह अपने पति वीर साहू के साथ अपनी भैंसो को नहला रही है। इस दौरान कुछ ऐसा होता है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है।
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, आप देख सकते है वीडियो में तालाब किनारे बैठकर सपना और उनके पति वीर साहू अपनी भैंसों को नहला रहे है और इस दौरान सपना अपनी भैंसो को पास बुलाती नजर आ रही है। सपना अपनी भैंसो को नाम लेकर बुलाती है लेकिन एक भी भैस उनके पास नहीं आती है।
जिसके बाद सपना को ग़ुस्सा आ जाता है और वह अपनी भैंसो से कहती है की मै तुम्हारी कुछ लगती हूँ की नहीं। आगे वीडियो मै सपना कहती है की क्या सिर्फ वीर साहू ही तुम्हारा कुछ लगता है, उसके बाद वीर उन भैंसो को बुलाते है तो वह दौड़ी दौड़ी उनके पास आ जाती है।