सोशल मीडिया पर सारा (Sara Ali Khan) का फैशन लुक काफी चर्चा में है। सारा ने अबू धाबी में हो रहे आइफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) में ग्रीन कार्पेट पर काले रंग के स्ट्रेपलेस गाउन में पहने अपने हुस्न का कुछ यु जादू चलाया की देखने वाले सभी हैरान हो गये।
आज के समय के साथ अपने नए फैशन सेंस की वजह से सारा अक्सर ही चर्चा में रहती है। आमतौर पर सूट-साड़ी पसंद करने वाली अदाकारा न तो एक्सपेरिमेंट करने से कतराती है और ना ही अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने से।
हाल ही में सारा को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी यानी आईफा अवॉर्ड्स के 22वें संस्करण में देखा जहा पर सारा का लुक देखने लायक था। सारा ने ग्रीन कार्पेट पर काले रंग का ऑफ शॉल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह गजब की हॉट लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इस गाउन को नॉर्वेजियन फैशन डिजाइनर क्रिस्टियन एडनेविक के कलेक्शन से पिक किया था,इस दौरान उनका हेयरस्टाइल एंड ओवरऑल लुक देखने लायक था।
इस ऑउटफिट में ऑफ शोल्डर नेकलाइन बनी थी, जिसकी स्लीव्स को कटआउट लुक में रखा था। ऑउटफिट की लेंथ को थाइस पोर्शन तक रखा था, जिसमें अदाकारा की टोंड लेग्स एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रही थी।
इस आउटफिट की स्टाइल की हाइलाइट फिशटेल रही, जो ओवरऑल लुक के से’क्सी एलिमेंट को बढ़ा रही थी। पूरी ड्रेस को क्रिस्टल सजाया गया था। वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सारा ने फेस पर डुई न्यूड-टोन मेकअप किया गया था, जोकि उन्हें ग्लोइंग एंड फ्रेश लुक दे रहा था। उन्होंने एक्सेसरीज के नाम पर केवल मल्टिपल रिंग्स पहनी थीं, जिसके साथ अपने बालों को पोनी में स्टाइल्ड किया था।
View this post on Instagram
सारा के इस ब्लैक गाउन की कीमत 17,500 पाउंड यानी करीब 16,96,253 रुपये है, जिसे खरीद पाना आम लोगों के बस बात नहीं है।