पवित्र नदी में नहाते समय शख्स ने की ऐसी हरकत की आस पास के लोगो ने शख्स को ऐसा करते देख उसकी खूब जमकर की पिटाई।
लोग आमतौर पर पवित्र जगहों पर पूजा – पाठ और दान – पुण्य जैसा कुछ करने जाते है लेकिन अभी वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी पत्नी को नदी में किस करते हुए नज़र आ रहा है।
नदी में नहाते समय पति पत्नी ने की ऐसी हरकत
यह वीडियो आयोध्या के सरयू नदी का बताया जा रहा है। जिसमे शख्स अपनी पत्नी के साथ नदी में स्नान करते हुए उसे किस कर देता है। दोनों को पवित्र नदी में ऐसे रोमांटिक होते देख आसपास के लोग काफी गुस्सा जाते है जिसकी वजह से इस वीडियो को जमकर वायरल होते हुए देखा ज रहा है।
यह घटना मंगलवार की है जिसके वीडियो में देख जा रहा है कि एक युवा दंपति सरयू में स्नान कर रहा है, पति ने अपनी पत्नी को कसकर पकड़ा हुआ है, इसी बीच वह उसे Kiss करता है। ऐसा लग रहा है कि महिला को तैरना नहीं आता।
लोगो ने किया विरोध
इस हरकत को देखकर नदी में स्नान करने वाले लोग दोनों को खींचकर पानी से बाहर निकालते हैं और पुरुष की बेरहमी से पिटाई करते हैं. इतना ही नहीं भीड़ में मौजूद लोग उस पुरुष को काफी अपशब्द भी कह रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यह दंपति साथ में स्नान कर अ’श्लीलता फैला रहे थे।
राजा राम की नगरी ‘अयोध्या की सरयू नदी’ में स्नान करते समय युवक ने जब अपनी ‘पत्नी’ को ‘kiss’ किया तो वहां मौजूद पब्लिक ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई की।
#Ayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/cOb54boFTA— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 22, 2022
इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपने अलग – अलग विचार बता रहे है। कुछ लोग इस हरकत को गलत बता रहे हैं. वहीं कुछ इस कपल का साथ देकर मारपीट करने वाली भीड़ को अपराधी बता रहे हैं। बता दें कि सरयू गंगा की सात सहायक नदियों में से एक है और इसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है। अयोध्या, भगवान राम की जन्मभूमि, सरयू नदी के तट पर स्थित है।