टीवी जगत में तो ऐसे कई सीरियल्स आते है और चले जाते है, पर कुछ सीरियल्स ऐसे होते है जो हमारे दिलो दिमाग में छा जाते है। ये शोज ऐसे रहते है जो हमेशा हमे याद रहते है, आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही शो के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम आपने भी सुना होगा और देखा भी होगा। इस शो का नाम “ससुराल सिमर का” है। इस शो का मुख्य किरदार दीपिका कक्कड़ थी।
यही वह शो है जिससे दीपिका कक्कड़ को फेमस होने का मौका मिला था। इस शो के बाद दीपिका ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी। इस शो के बाद दीपिका रियलिटी शो बिग बॉस में देखी गयी थी। इस सीरियल के बाद लोगो ने दीपिका को इतना पसंद किया की उसे शो बिग बॉस का भी विजेता बना दिया और इस शो को जितने के बाद दीपिका और फेमस हो गयी। हर जगह दीपिका को पहचाने जाने लगा।
इसके बाद दीपिका ने “कहा हम कहा तुम” सीरियल में भी काम किया, लेकिन ये शो कुछ खास नहीं चला। आप भी जानते है की अब दीपिका “ससुराल सिमर का” के दूसरे सीजन में एंट्री ले चुकी है और उनको देख कर उनके फैंस बहुत ही खुश है। पर ये क्या खबरों के अनुसार पता चला है की दीपिका इस शो को छोड़ रही है और उन्होंने इस शो को छोड़ने की वजह भी बताई है, आईये देखे क्या वजह है।
करीब दो महीने दीपिका इस शो में रही उसके बाद उन्होंने यह शो छोड़ दिया। इसकी वजह उन्होंने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के थ्रू बताई। उन्होंने उस वीडियो में बताया की मेरा काम इतना ही था इस शो में। उन्होंने कहा की मुझे शुरू से पता था की मेरा रोल ही दो से ढाई महीने का है उन्होंने कहा की जब इस शो के लिए मेरी रश्मि मेम से बात हुई थी तो उन्होंने पहले ही कह दिया था की मेरा इतना ही रोल है और मुझे बहुत खुशी हुई थी की उन्होंने मुझे इसके लिए याद किया।
दीपिका के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसन्द कर रहे है। कुछ लोगो को दुःख भी है वह सिर्फ इतने समय के लिए ही रोल में थी। जब वह सीजन 2 में आयी थी तो उन्होंने एक टीजर भी शेयर किया था जिसमे उन्होंने लिखा था “सिमर मेरा हिस्सा है जोकि तीन सालो से मेरे अंदर जिन्दा है”।