आज हम 1982 में आयी फिल्म “सत्ते पे सत्ता” के बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने काम किया हैं, लेकिन इस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर राज सिप्पी को बहुत मेहनत करनी पड़ी। आज इस पिक्चर को आये भले 39 साल हो गए लेकिन आज भी इस फिल्म को देखो तो बहुत अच्छा लगता हैं। पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।
इस फिल्म में पहले अभिनेत्री के तौर पर रेखा को फाइनल किया गया था, लेकिन उनके और अमिताभ के रिलेशन ठीक ना होने के कारण उनको फिल्म में नहीं लिया गया। उसके बाद परवीन बाबी को लेने का था पर उन्हें भी नहीं लिया गया। फिर अमिताभ बच्चन ने खुद ही हेमा मालिनी का नाम सजेस्ट किया और हेमा ने फिल्म साइन करली। लेकिन फिल्म मेकर्स का हेमा के साथ फिल्म शूट करना बहुत मुश्किल था।
आईये जानते है वजह दरअसल बात यह है की “सत्ते पे सत्ता” की शूटिंग के टाइम हेमा प्रेग्नेंट थी और उनका बेबी बंप छुपाना बहुत मुश्किल था। इस फिल्म के गाने ‘परियों का मेला है’ गाने के शूट में हेमा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था। फिल्म मेकर्स ने उन्हें शॉल भी उड़ाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ फिर मेकर्स ने उनके ज्यादा से ज्यादा क्लोज़अप ही लिए।
हेमा मालिनी के प्रेग्नेंट होने की वजह से फिल्म एक साल लेट हो गयी। फिल्म रिलीज होने के 2 महीने पहले हेमा ने 1981 में ईशा देओल को जन्म दिया। उसके 2 महीने बाद यह फिल्म रिलीज हुई और फिल्म बहुत सुपरहिट गयी। इस फिल्म के सभी गाने बहुत शानदार थे।
यह भी पढ़े : अजय देवगन का बड़ा खुलासा – शादी के 20 साल बाद बताया की घर की छत पर दोनों ने चुपचाप
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…