इंग्लैंड और भारत (India vs England) के बिच 2002 फ़रवरी में एक सीरीज हुई थी । उस समय एंड्रयू फ्लिंटॉफ बहुत ही जाने माने क्रिकेटर हुआ करते थे । 2002 में हुई सीरीज में दुर्भाग्य वश भारत वह सीरीज हार गया था । इस सीरीज में इंग्लैंड के जीतने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पुरे मैदान में टी-शर्ट उतार कर पुरे मैदान में दौड़-दौड़ कर चक्कर लगाये थे और जीत का जश्न मनाया था।
Saurav Ganguly (Dada) ने उतारी लॉर्ड्स मैं पर टी-शर्ट
इंग्लैंड से 2002 में भारत के सीरीज के हरने के बाद भारत के फेंस काफी नाराज हुए थे। उस समय भारत के कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) उर्फ़ दादा भी बेहद नाराज हुए थे। इसके बाद दादा ने 4 महीने बाद कड़ी मेहनत करके इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान जाकर वहा पर सीरीज का फ़ाइनल जीता था | वह पर जैसे ही जीत के लिए आखरी रन मारा था तभी दादा ने भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) की तरह टी-शर्ट निकाल कर जीत का जश्न मनाया था। यह देखने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ख़ुशी हुई थी। भारत ने ना केवल यह मैच जीता था बल्कि ट्राफी भी अपने नाम की थी। आइये देखते है इस विडियो में आखिर में क्या हुआ था? सौरव गांगुली ने टी-शर्ट क्यों उतारी?