पति की जान बचाने को लड़कियों ने अपनाई गजब तरकीब, आपस में की शादी; लगा 4 बकरे का जुर्माना

इंटरनेट पर एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सुनने में आ रहा है । जहां दो लड़कियां आपस में शादी कर लेती है। इसके चलते गांव की पंचायत दोनों परिवारों को दो-दो बकरे का जुर्माना देने को कहती है । लेकिन दोनों लड़कियों की फैमिली इस जुर्माने को देने से मना कर देती है।

पति की रक्षा के लिए उठाया कदम

मामला उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जहां अंधविश्वास के चलते 2 लड़कियां आपस में शादी कर लेती है और उनकी शादी भी काफी धूमधाम से कराई जाती है शादी में बड़ी संख्या में मेहमानों को भी बुलाया जाता है।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का यह मामला लोगो का काफी चौंका रहा है जहां दोनों लड़कियों ने आपस में शादी कर ली । दोनों लड़कियों को तांत्रिक ने बताया था कि शादी के बाद इन दोनों लड़कियों के पति की मृत्यु का योग है और इस समस्या के समाधान के लिए दोनों ने शादी कर ली। परिवार के लोगों ने भी शादी को पूरे विधि –विधान से संपन्न किया उनका कहना है कि यह शादी केवल टोटके के रूप में की जा रही है . जिससे की भविष्य में दोनों लड़कियों के पति दीर्घायु हो सके।

दोनों परिवारों पर लगा दो-दो बकरे का जुर्माना

इस अनोखी शादी को पूरे विधान से किया गया शादी में दूल्हा बनी लड़की डीजे के साथ बारात लेकर दुल्हन बनी लड़की के घर पहुंची।इस पूरी घटना की जानकारी जब पंचायत को मिली तो इस मामले पर बैगा समाज के लोगों ने 2 दिन तक पंचायत लगाई और अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले इन दोनों परिवारों के ऊपर दो– दो बकरे और पूरा बेगा समाज को खाना खिलाने का जुर्माना लगाया. हालांकि दोनों परिवारों ने इसको मानने से मना कर दिया परिवारों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटियों के सुखी जीवन के लिए यह कदम उठाया है।हालांकि इस मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। मीडिया में आने के बाद यह मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Back To Top
error: Please do hard work...