सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियोस काफी धूम मचाते नजर आते हैं। बच्चे इतने मासूम होते हैं कि उनकी चिकनी – चुपड़ी बातों में हर कोई आ जाता है। बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर भी तरह-तरह के बहाने ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) स्कूल के क्लास रूम का देखा जा रहा है। जहां एक बच्चा अपनी टीचर के आते ही उनकी तारीफ करता दिखाई देता है बच्चे को ऐसे तारीफ करते देख टीचर भी एक पल को शर्मा जाती है। बच्चे के ऐसे मैडम की तारीफ करने को लोग होमवर्क ना करना पड़े इस चीज से जोड़कर देख रहे हैं।
बच्चे ने की मैडम की खूब तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बच्चा स्कूल की ड्रेस में अपनी टीचर के पास आकर खड़ा हो जाता है. उसने पीठ पर एक बैग लाद रखा है और गले में आईकार्ड लगाया हुआ है। बच्चा जैसे ही मैडम के पास आता है तो कहता है– “आप साड़ी पहनकर आई थी तो बहुत अच्छी लग रही थी.” जवाब में टीचर बोलती है कि क्यों अच्छी लग रही थी तो बच्चे ने इस पर कहा, “क्योंकि वो साड़ी आपके ऊपर अच्छी लग रही थी।”
होमवर्क से बचने के उपाय… pic.twitter.com/2JqFkCtOyL
— सुनील पंवार (@Sunilpanwar2507) August 18, 2022
बच्चे से अपनी तारीफ सुन मैडम भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाती। बच्चा आगे यह भी कहता है कि ’आप मेरी फेवरेट मैम हो.’ वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर @sunilpanwar2507 नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया। कुछ सेकंड के इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।