Viral Video : होमवर्क से बचने के लिए बच्चे ने निकाला ऐसा तरीका, कही ऐसी बात की टीचर भी शरमा गई

Kids Viral Video

सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियोस काफी धूम मचाते नजर आते हैं। बच्चे इतने मासूम होते हैं कि उनकी चिकनी – चुपड़ी बातों में हर कोई आ जाता है। बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर भी तरह-तरह के बहाने ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) स्कूल के क्लास रूम का देखा जा रहा है। जहां एक बच्चा अपनी टीचर के आते ही उनकी तारीफ करता दिखाई देता है बच्चे को ऐसे तारीफ करते देख टीचर भी एक पल को शर्मा जाती है। बच्चे के ऐसे मैडम की तारीफ करने को लोग होमवर्क ना करना पड़े इस चीज से जोड़कर देख रहे हैं।

बच्चे ने की मैडम की खूब तारीफ

School Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बच्चा स्कूल की ड्रेस में अपनी टीचर के पास आकर खड़ा हो जाता है. उसने पीठ पर एक बैग लाद रखा है और गले में आईकार्ड लगाया हुआ है। बच्चा जैसे ही मैडम के पास आता है तो कहता है– “आप साड़ी पहनकर आई थी तो बहुत अच्छी लग रही थी.” जवाब में टीचर बोलती है कि क्यों अच्छी लग रही थी तो बच्चे ने इस पर कहा, “क्योंकि वो साड़ी आपके ऊपर अच्छी लग रही थी।”

बच्चे से अपनी तारीफ सुन मैडम भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाती। बच्चा आगे यह भी कहता है कि ’आप मेरी फेवरेट मैम हो.’ वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर @sunilpanwar2507 नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया। कुछ सेकंड के इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

Back To Top
error: Please do hard work...