हम सभी ने देखा है, कि अक्सर स्कूलों में लड़की और लड़कों के बीच में बहस हो जाती है और उसके बाद छात्र शिकायत लेकर टीचर से करते हैं I स्कूल की छांव में यह एक आम बात होती है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर कुछ एक अलग ही घटना वायरल हो रही है I जिसमें कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल को लेटर लिखा और मांग की कि छात्राएं उनसे माफी मांगी होगी लड़कियां उन्हें गलत नामों से बुलाती है I
इसमें बताया जा रहा है, कि यह घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की है जहां से औरैया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से एक लेटर सामने आया है I जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I
इस लेटर में प्रिंसिपल को लिखा गया है कि छात्रों ने कक्षा 7 की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु आवेदन दिया है I इसके बाद छात्रों ने कहा है कि महोदय निवेदन है कि हम लोग साथ के छात्र हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती है I ऐसे में वह हमे लल्ला और लंगड़ा के साथ औकात में रहो और लड़कों का नाम भी बदलती है I रमेश बदला हुआ नाम को डामर कहती है और दिनेश बदलाव हो नाम को रसगुल्ला कहती है I लड़कियां कक्षा में शोर मचाती और गाना गाती है और डायलॉगबाजी करती है I
इसलिए हम चाहते हैं, कि लड़कियां आप हम से माफी मांगे और आप मुझसे इस बारे में शिकायत करें कि वह आगे से हमें इस तरह के नामों से संबोधित ना करें I
इस लेटर की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं I कुछ लोगों को इस लेटर पर भरोसा नहीं हो रहा है यह का यूजर ने लिखा कि लिखावट साथी की लड़की की नहीं लग रही है I फिलहाल इस लेटर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि यह कहां का है और किस ने इसको वायरल किया गया है लेकिन आप इस लेटर को यहां पर पढ़ सकते हैं I