ग्राम चंदौली में एक स्कूल में अपने फेवरेट टीचर की विदाई के समय बच्चे जिस तरह से रो रहे थे ।वह देखकर आप की भी आंखें नम हो जाएगी।हमने अक्सर देखा है कि किसी स्कूल में अगर कोई टीचर बच्चों को पसंद नहीं होता तो स्कूल से टीचर के जाने पर बच्चों को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर कोई टीचर बच्चों का फेवरेट होता है तो बच्चे उसके जाने पर किस तरह महसूस करते हैं यह माहौल चांदोली के एक स्कूल में देखने को मिला ।
फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे जब टीचर की हुई विदाई
उत्तर प्रदेश के चांदोली का यह नजारा जिसने भी देखा वह काफी इमोशनल हो गया। इस स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर एक टीचर के करीब थे लेकिन जैसे ही टीचर का तबादला हुआ सभी बच्चे भावुक हो गए । टीचर जब स्कूल छोड़कर जाने लगे तो सभी बच्चे उनके आसपास आ गए और फूट-फूट कर रोने लगे। बच्चों को ऐसा लग रहा था जैसे कि वह कभी अपने टीचर को दोबारा नहीं देख पाएंगे और टीचर भी बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि तुम लोग अच्छे से पढ़ाई करना मैं तुम लोगों को देखने के लिए वापस जरूर आऊंगा।
टीचर का दूसरे शहर में हुआ तबादला
कभी-कभी कुछ बच्चों का अटैचमेंट अपने टीचर से इतना होता है कि वह अपने टीचर को माता-पिता से भी बढ़कर मानते हैं और उनकी कहीं हर बात को मानते हैं ।और ऐसे में टीचर के लिए भी यह पल काफी गर्व का माना जाता है जब बच्चे उनके जाने पर उनसे लिपट लिपट कर जोर –जोर से रो रहे है ।शिवेंद्र सिंह बघेल नाम के टीचर का चार साल स्कूल में पढ़ाने के बाद तबादला हो गया ।यहां पर उनका 7 सितंबर 2018 से 12 जुलाई 2022 तक ही टेन्योर था । अब उनका दूसरे शहर के स्कूल में तबादला हो गया. जाते वक्त बच्चे जैसे ही उनके सीने से लिपटकर रोने लगे तो वह भी बेहद भावुक हो गए। सभी को समझाने लगे कि अच्छे से पढाई करना. उन्होंने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती भी करते थे। बच्चों से मुझे बेहद प्यार मिला। यही नतीजा है कि विदाई में सभी भावुक हो गये .
नहीं देखा होगा एक शिक्षक के लिए ऐसा प्रेम!
चंदौली के एक स्कूल के शिक्षक के तबादले से बच्चे भावुक होकर रो पड़े #UttarPradesh pic.twitter.com/oBz04NI62w
— Zee News (@ZeeNews) July 15, 2022