लाल साडी में टीचर ने किया क्लास में ऐसा डांस की लोगो ने कहा…… देखे Viral Video

School teacher dance viral video in red saree

दोस्तों सोशल मीडिया पर इस समय एक टीचर का एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर स्कूल के अंदर ही क्लास में डांस करते हुए देखी जा रही है I उसको देखने के बाद कई लोगों ने इसकी तारीफ भी की और कई लोगों ने इसे इस डांस वीडियो की नसीहत भी दी है I

वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक महिला टीचर जिसका काम है, अपने बच्चों को पढ़ाना और उनका भविष्य सुधारना लेकिन, इस वीडियो में महिला यह सब छोड़कर क्लास के अंदर ब्लैक बोर्ड के सामने बॉलीवुड के मशहूर गाने “खनके बिंदिया चमके” पर डांस करते हुए देखी जा रही है I

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से स्कूल टीचर ने अपने स्टूडेंट को पढ़ाना छोड़ कर ब्लैक बोर्ड के सामने आकर डांस करते हुए वीडियो बनाया है I जिसका काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है, लोगों ने इस डांस को देखने के बाद नसीहत भी दी है कि स्कूल में डांस की जगह बच्चों को पढ़ा सकती हैं लेकिन उसकी जगह है डांस कर रही है I

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब के मिश्रा ब्लॉग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है I जिसको अभी तक 70000 से अधिक लोगों द्वारा देखा गया, इसके साथ ही इसमें आपको डेढ़ हजार से अधिक कमेंट भी देखने को मिल चुके है I जिसमें लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी की है आप भी इस वीडियो को देख सकते है और अपने कमेंट इसमें दे सकते है I

Back To Top
error: Please do hard work...