तमिलनाडु के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे को सैल्यूट करने से इंकार कर दिया और वजह बताते हुए यह कहा कि मैं इसाई हूं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झंडे को सलामत करने की अनुमति नहीं है ।
मामला तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है जहां राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और ध्वज को सैल्यूट करने से इनकार करने पर इस मामले को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस पर जांच शुरू कर दी।
सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल तमिलसेल्वी इस साल रिटायर हो रही है और उन्हें 15 अगस्त के मौके पर खास कार्यक्रम में सम्मानित करने की व्यवस्था की गई थी ।इस दौरान तिरंगा फहराने के लिए प्रिंसिपल सहायक प्रिंसिपल को कहा ।प्रिंसिपल ने इस मामले में तर्क देते हुए कहा कि उनकी धार्मिक मान्यता है उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती।
इस मामले पर तर्क देते हुए एक रिकॉर्डिंग वीडियो में प्रिंसिपल ने बताया कि मैं इसाई हूं वह कहती है कि “हम केवल भगवान को सलाम करते हैं और किसी को नहीं । हम ध्वज का सम्मान करते हैं लेकिन हम केवल भगवान को सलाम करेंगे ।इसके लिए उन्होंने सहायक प्रधानाध्यापक को झंडा फहराने के लिए कहा।”
यह मामला जब प्रकाश में आया तो मुख्य शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की गई ।शिकायत में यह उल्लेख किया गया है कि प्रधानाध्यापिका ने पूर्ववर्ती स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान छुट्टी ली थी। इतना ही नहीं पिछले कई वर्षों से वह बीमारी का बहाना बताकर कार्यक्रम के लिए स्कूल नहीं पहुंचती थी।