देखे जा रहे है वीडियो में एक गणित के टीचर कुछ मनोरंजक अंदाज में ऐसे डांस करते नजर आए। उन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
स्कूल और कॉलेज लाइफ काफी यादगार होती है। अगर उन दिनों के कुछ पल हमारे कैमरे में कैद कर लिया जाए तो वह हमारी जिंदगी की अच्छी यादों के रूप में हमारे साथ रहते हैं और उन्हें कभी भी देख कर हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। स्टूडेंट सिर्फ अपने दोस्तों को ही नहीं बल्कि अपने टीचर्स को भी याद करते हैं। जीवन भर के लिए उनसे भी जुड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक टीचर कमाल के अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर @papisociety नाम की यूजर द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो में स्कूल के कार्यक्रम में 2 शिक्षकों को डांस करते देखा जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक अंग्रेजी की महिला टीचर डांस करती दिखाई दे रही है उन्हें डांस करता देख गणित के एक शिक्षक भी खुद को नहीं रोक पाते और डांस करने के लिए स्टेज के सेंट्रल में कूद जाते हैं और मनोरंजक तरीके से डांस करना शुरू कर देते हैं। इसी बीच प्रिंसिपल उन्हें रोकने के लिए आती है लेकिन जब वह देखती है कि मैथ्स टीचर रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वह भी सिर पकड़ कर वहीं से चली जाती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है “मैथ्स वाले सर इंग्लिश टीचर को देखने के बाद” छोटी क्लिप हमें हंसाने में कामयाब रही और यकीन है आप भी इस वीडियो को देखकर जमकर ठहाके लगाएंगे।
वीडियो को देख लोगों ने किया जमकर कमैंट्स
View this post on Instagram
13 अक्टूबर को पोस्ट की गई इस क्लिप को 18k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. अपने ऊर्जावान डांस स्किल के लिए मैथ टीचर की प्रशंसा करते हुए नेटिज़न्स पीछे नहीं हट रहे. कई लोगों ने पूरे वीडियो को बेहद प्रफुल्लित करने वाला भी पाया. इंस्टाग्राम यूजर्स में से एक ने कमेंट में लिखा, ‘उनके ऑब्जर्वेशन के पहले तीन सेकंड. बस भारतीय चीजें देखने को मिली.’ एक अन्य ने लिखा, ‘सीरियसली सो फनी, उन्होंने सिर्फ शो चुराया’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी बोलो यार. यह वीडियो काफी मजेदार है.’ चौथे ने पोस्ट किया, ‘पीओवी: आप डांसर बनना चाहते हैं लेकिन आप टीचर बन गए।’