हम सभी जानते हैं, कि इस समय पूरे भारत में भीषण गर्मी चल रही है I देश के कई हिस्सों में आपको 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर घर में देखने को मिल जाएगी I इस भीषण गर्मी में लोग खुद को बचाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते नजर आते हैं I इसी बीच सोशल मीडिया पर एक में वायरल वीडियो आ रहा है, जो बिहार के कि स्कूल के शिक्षक का है, जो गाना गाते हुए बच्चों को गर्मी से बचने के लिए अनोखे तरीके बता रहे है, उनका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक को ब्लैक बोर्ड पर हिंदी में लिखे गए दो शब्द के साथ एक शैक्षणिक गीत सुनाते हुए देखा जा सकता है I फिल्मी अंदाज में शिक्षक बॉलीवुड फिल्मी कुली नंबर वन के गाने पर जब दिल ना लगे दिलदार की तर्ज पर बहुत ही बेहतरीन गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है I इसके बाद वह अपने गले में तो पानी की बोतल की एक स्टिंग पहने हुए भी दिखाई दे रहा है I
वीडियो में यह शिक्षक ‘लू’ शब्द के साथ एक शैक्षिक गीत सुनाते दिखाई दे रहे है I जिसमे उन्होंने फिल्मी अंदाज में बॉलीवुड फिल्म ‘कुली नंबर-1’ के गाने ‘जब दिल ना लगे दिलदार…’ पर गजब का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं I
उन्होंने गाते हुए बताया की, ‘जब धूप रहे खूब तेज, तो बाहर ना जाना. खुद को रखना घर में सहेज, कि बाहर ना जाना.’ जैसे ही वह यह धुन गुनगुनाते हैं उसके बाद छात्र तालियां बजाने लगते हैं I आप भी इस टीचर के वायरल विडियो को यहा पर देख सकते है I
इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा धुप होने के दोरान छाते का उपयोग करना भी सिखाया है I उन्होंने अपने छात्रों को पानी से भरपूर फलों का सेवन करने के लिए भी कहा है, जिससे की बच्चे गर्मी के दोरान हाइड्रेटेड ना रहें I
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…