हम सभी जानते हैं कि, सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक चीजें वायरल होती हुई नजर आ जाएगे I कभी किसी दुकान पर लिखे हुए बोर्ड पर कोई आश्चर्यजनक बात हो, या फिर किसी गाड़ी के पीछे लगी हुई शायरी हो ऐसी कई चीजें होती है, जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है I
इस समय एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है जिसमें एक छुट्टी के लिए आवेदन किया गया है, जो कि इतना मजेदार है किया लोगों को हंसाने के लिए मजबूर कर रहा है I जब आप इसे पढ़ेंगे तो आप भी हंसते हंसते पागल हो जाएंगे और आपके पेट में दर्द होने लग जाएगा I
इस छुट्टी की अर्जी को आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अर्पित कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है I जिसमें एक व्यक्ति ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है जो काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है I इसकी भाषा जब आप पढ़ेंगे तो काफी अलग तरह की लगेगी यह भाषा बुंदेलखंडी है जिसमें उन्होंने कई शब्दों का इस तरह से प्रयोग किया है, कि आप जब पड़ेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी I
उन्होंने इसे बुखार की छुट्टी के लिए आवेदन दिया है जिसमें बताया कि उनको 4 दिन से बुखार है और उन्हें 2 दिनों से नाक भी बह रही है I इस समय छुट्टी के लिए लिखा गया यहां आवेदन काफी वायरल (Leave Application viral) हो रहा है I जिसे अभी तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है और अब तक इसे 7000 से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है I
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
आप भी जा 20 मजेदार लेटर को पढ़ेंगे तो आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी I एक यूजर ने पढने के बाद लिखा है, की क्या सर छुट्टी तो देनी पड़ी अब आपका इस फनी आवेदन पत्र के बारे में क्या कहना आपने कमेंट करके जरूर बताएं I