माँ – बेटी की एक जोड़ी सोशल मीडिया पर लोगो को काफी पसंद आ रही है। वीडियो में माँ को सीरियल देखते हुए बेटी के डिस्टर्ब करने पर बेटी को माँ डाटती हुई नजर आ रही है। यह मजाकिया वीडियो लोगों को खूब पसंद आया।
माँ – बेटी की इस जोड़ी का वीडियो पहले भी काफी वायरल हुआ है जिसमे एक मां ने अपनी बेटी को गुच्ची की 35 हजार रुपए वाली बेल्ट खरीदने पर जमकर डांट लगाई थी। मां ने गुच्ची के उस बेल्ट को मार्केट में डेढ़ सौ रुपए में मिलने की बात कही थी। यही माँ बेटी अभी फिर अपनी नई वीडियो को लेकर चर्चा में है।

इस वायरल वीडियो में अनीता गुप्ता नाम की एक महिला टीवी पर अपना पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ देख रही है। और साथ ही स्वेटर बुन रही है। और इस बीच उसकी बेटी मम्मी – मम्मी करके आवाज लगाती है। इस पर गुस्से से मां कहती हैं, ‘क्या हो गया? 2 मिनट कोई चैन से बैठा भी नहीं सकता है। हम अपना सीरियल देख रहे हैं। हमको सीरियल देखने दो शांति से।’
View this post on Instagram
बेटी अपनी माँ से पूछती है, ‘अरे, मेरा एक्स्टेंशन कॉर्ड का काम हो गया है। कहा रखना है।’ इस पर गुस्सा होकर मां ने कहा, ‘मेरे सिर पे’. बेटी ने मजाक में एक्सटेंशन बोर्ड को ले जाकर अपनी मम्मी के सिर पर रख दिया। हालांकि, मम्मी इस दौरान हंसने भी लगीं। कुछ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram