स्टूडेंट ने ऐसी लिखी “शादी की परिभाषा”, लोग बोले इसको पकड़कर लाओ

Shadi Ki Paribhasha

लोग शादी करते हैं तो इस मौके पर काफी खुश होते हैं। लेकिन क्या हो जब किसी से यह पूछ लिया जाए कि शादी की क्या परिभाषा होती है। इन दिनों एक छात्र की आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती देखी जा रही है जिसमें छात्र ने शादी की कुछ अजीबोगरीब परिभाषा दी जिसे सुनकर लोग काफी हैरान होते नजर आ रहे हैं।

छात्र की परिभाषा देख टीचर हुई हैरान

Marriage Definition

छात्र की आंसर शीट को ट्विटर पर कई अलग-अलग यूजर्स ने शेयर किया। इसमें वह बता रहा है कि शादी क्या होती है ?और शादी क्यों की जाती है ?शादी की कुछ अनोखी परिभाषा देते हुए छात्रों ने कुछ ऐसा लिखा कि टीचर भी उसे समझ नहीं पाई।

टीचर द्वारा यह प्रश्न था कि शादी क्या है और इसके जवाब में छात्र को शादी का मतलब ना पता होने पर वह कुछ इतनी अजीबोगरीब परिभाषा लिख डालता है कि टीचर भी उससे नाराज होकर उसे जीरो नंबर दे देती है।

छात्र की लिखी अनोखी परिभाषा

छात्र ने अपनी परिभाषा में लिखा–कि शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो. हम तुमको हम नहीं खिला सकते. बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे. और लड़की उस आदमी से मिलती है जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं।

छात्र का यह अजब-गजब परिभाषा का आंसर शीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...