आप सब जानते है की ग़ुस्सा इंसान का काम बिगाड़ देता है और ऐसे में शादी के माहौल में अगर आपने कैमरामैन से पंगा ले लिया तो आपको बहुत भारी पड़ सकता है वह आपकी शादी की एल्बम भी खराब कर सकता है। हम आपको बताने जा रहे है की इन दिनों शादी के दौरान एक फोटोग्राफर का किस्सा बड़ा वायरल हो रहा है।
जिसे सुन कर आप अगली बार फोटोग्राफर का खास ख्याल रखेंगे। हम आपको बताने जा रहे है की रेड्डिट पर एक फोटोग्राफर ने अपना दर्द बया करते हुए कहा की शादी में उसे खाना नहीं दिया गया और इस वजह से उसने ग़ुस्से में आकर दूल्हे के सामने उसकी शादी की सारि तस्वीरें डिलीट कर दी और वहां से चला आया।
यह मामला इंटरनेट पर छाया हुआ है, रेड्डिट पर शेयर पोस्ट के अनुसार – में कोई फोटोग्राफर नहीं हूँ एक डॉग ग्रूमर हूँ और डॉग्स की तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर डालता हूँ। मेरे एक दोस्त ने अपनी शादी में पैसे बचाने के लिए मुझसे कहा की में उसकी शादी में फोटो खींच दूँ। मेने उसके कहा की में इसमें परफेक्ट नहीं हूँ।
तो उसने कहा की मुझे परफेक्शन नहीं चाहिए। शादी वाले दिन सब ठीक था में समारोह का शूट कर रहा था। मुझे शूट करते करते सुबह के 11 से 5 बज गए थे सभी को खाना परोसा जा रहा था और मुझे कहा गया की में अभी खाना नहीं खा सकता क्योकि फोटोज लेने जरुरी है।
मैं पूरी तरह से थक चूका था और मुझे कहि टेबल पर इन्होने जगह नहीं दी और जब में बहार निकला तो कहि भी खाना नहीं था और न ही पानी की बोतल में पानी था। में गर्मी और भूख से परेशान हो चूका था में दूल्हे के पास गया और मेने सारि तस्वीरें डिलीट कर दी और कहा की में कोई फोटोग्राफर नहीं हूँ।
फोटोग्राफर की इस हरकत का कुछ लोग सपोर्ट तो कुछ विरोध कर रहे है। फोटोग्राफर को बाद में अपनी इस हरकत पर पछतावा हुआ पर उसने कहा में गर्मी से परेशान हो गया था।