आज हम आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहरुख़ खान के बारे में बताने जा रहे है, आप सब जानते है इन्होने कई सारी हिट फिल्मे की है। शाहरुख़ को अक्सर रोमां’टिक सीन के लिए जाना जाता है और इन्होने एक बार बॉलीवुड का सबसे बो’ल्ड इं’टिमेट सिन किया था। यह सिन फिल्म “माया मेमसाब” का था, इस फिल्म के बाद शाहरुख़ को बहुत कुछ सहना पड़ा था।
इस फिल्म का इं’टिमेट सिन शाहरुख़ को बहुत भारी पड़ा था इसके बाद काफी हंगामा भी मचा था। इसके चलते कई बार शाहरुख़ ने रिपोटर्स के साथ गाली गलोच और हाथापाई भी की। आईये बताते है आपको पूरा किस्सा क्या है। यह बात साल 1993 की है, जब फिल्म माया मेमसाब रिलीज हुई थी इस फिल्म में शाहरुख़ ने दीपा साही के साथ एक इंटिमेट सिन किया था।
इस सिन के बाद काफी बवाल भी मचा था, क्योकि इस सिन ने बोल्डनेस की सारी हदे पर करदी थी। उस समय ऐसा सिन करना काफी बो’ल्ड माना जाता था। उस समय एक मैगज़ीन ने शाहरुख़ के खिलाफ कुछ गलत छाप दिया था जिसके बाद शाहरुख़ को बहुत ग़ुस्सा आया और उन्होंने रिपोटर्स को गाली गलोच और मारपीट तक कर दी।
King Khan’s smile as KKR emerges victorious in the match ? #ShahRukhKhan #KKR #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/CEQkK0RyNY
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) September 30, 2020
जिसके चलते विवाद बढ़ गया फिर उसे बड़ी ही समझदारी से सुलझाया गया। आप सब जानते है की कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे है जिन्हे बिना स्ट्रगल किये बॉलीवुड में पहचान मिल गयी लेकिन शाहरुख़ ने काफी स्ट्रगल कर बॉलीवुड में हिट फिल्मे की है उन्हें पहचान “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” और ‘डर’ जैसी फिल्मो से मिली।