हाल ही में एक्ट्रेस शमा सिकंदर का डांस वीडियो (Shama Sikander Dance Video) इंटरनेट पर धमाल मचाता नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर लोग शमा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक समय था जब लड़कियां डांस करती थी तो लोगो को उनका डांस करना पसंद नहीं आता था। लेकिन आज के दौर में डांस को एक प्रोफेशन माना जाता है और इस प्रोफेशन में लड़कियां भी जुड़ गई है। जो एक से बढ़कर एक डांस करती दिखाई देती है। उनके इस कमाल के डांस वीडियो (Dance Video) को देखकर यूजर्स के डांस को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। डांस से जुड़ा शमा का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों की धड़कन बढ़ा रहा है।
शमा सिकंदर का से’क्सी डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक्ट्रेस शमा सिकंदर आईकॉनिक गाना “टिप टिप बरसा पानी” में से’क्सी डांस किया है। वीडियो में शमा ने मस्टर्ड कलर की साड़ी पहनी है और तितली ब्लाउज जिसमें काफी सेक्सी लग रही हैं। बाल खोले हुए वह स्विमिंग पूल में उतर रही है इसी पूल में “टिप टिप बरसा पानी” पर बेहद ही से’क्सी डांस करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस का यह बो’ल्ड अवतार देखकर यूजर्स के पसीने छूट जा रहे हैं और दिल बेकरार इस वीडियो को देखने पर मजबूर हो जा रहा है।
हॉ’ट अवतार से पानी में लगाई आ’ग
इस हॉट अवतार में शमा को डांस करते देख लोग उनके डांस पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। पानी में भीगे हुए शमा के से’क्सी डांस को देखकर लोग कह रहे हैं कि शमा ने अपने डांस से पानी में आ’ग लगा दी।
इस वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिससे 77 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं और कमेंट की तो बाढ़ लगा दी है। यही नहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में आप फायर की इमोजी भी देख पाएंगे।