आपने देखा होगा की जब किसी छोटे बच्चे का जन्म होता है तो उसे देखने का उत्साह ही अलग होता हैं। हर कोई चाहता है की वो उस छोटे से बच्चे को अपनी गोद में ले और प्यार करे। ऐसे में जो बच्चे के दादा दादी होते है उनका तो उत्साह बहुत ही ज्यादा होता है की वह अपने पोते पोती को गोद में खिलाये। लेकिन शर्मिला टैगोर ने अब तक सैफ के लाडले बेटे को नहीं देखा।
आप जानते है की हल ही में 21 फरवरी को करीना कपूर दूसरी बार बेटे की माँ बनी हैं। दूसरे बेटे के जन्म से कपूर परिवार के साथ साथ पटौदी परिवार में भी खुशियों की लहर आगयी हैं। खास कर शर्मिला टैगोर क्योकि वह अब तक चौथी बार दादी बन चुकी हैं। सारा, इब्राहिम, तैमूर और तैमूर के छोटे भाई इन सबने शर्मिला को बहुत खुशियां दी हैं।
लेकिन ऐसी क्या वजह है जो अब तक शर्मिला टैगोर ने अपने नन्हे पोते को अभी तक नहीं देखा। अगर मीडिया रिपोटर्स की माने तो शर्मिला अभी मुंबई से बहार है वो अभी दिल्ली में है कुछ कारणो की वजह से वह अभी मुंबई नहीं आ पा रही हैं। जैसे ही वो मुंबई आएँगी सबसे पहले अपने लाडले पोते को ही देखेंगी।
करीना और सैफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से करीबी लोगो से बधाइयां मिल रही हैं। हाल ही में सारा भी बहुत सरे गिफ्ट्स लेकर अपने छोटे भाई से मिलने गयी थी। करीना के घर के बहार उन्हें स्पॉट किया गया था। आपको बता दे की अभी तक करीना ने अपने लाडले बेटे की फोटो और नाम का सस्पेंस बना कर रखा हैं।
यह भी पढ़े : इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लोगो ने जबरदस्ती Kiss किया था, देखे तस्वीरें