कुछ दिनों पहले बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की असमय मौत होने से उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बुरी तरह टूट गईं थी, लेकिन अब वह इन सबसे थोडा बाहर आकर बात करने लगी है। शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी मोहब्बत की दास्तां बयां की है, जिसका विडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
इस समय उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ रिलीज होने वाली है, यह एक पंजाबी मूवी है जिसके प्रमोशन में शहनाज जुटी हुई हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में कुछ बाते की है, जो लोगो के सामने आ रही है।
शहनाज गिल ने कही यह बात
शहनाज ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कुछ अन्य बाते भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका किरदार किस तरह उनसे ताल्लुक रखता है। यह फिल्म कुछ उसी तरह से बनी हुई है। उनका किरदार उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है, शहनाज ने बताया कि हौसला रख फिल्म में उनका रोल करीब 40 फीसदी है। जिसमे सह-कलाकार दिलजीत दोसांझ ने शहनाज संग मस्ती भी की।
इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने शहनाज से पूछा कि उन्होंने अपने किरदार का 40 फीसदी कैसे पता लगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा की ‘जब हम किसी को भी प्यार करते हैं तो उसके साथ जो अटैचमेंट होता है। मैंने उसी अटैचमेंट के हिसाब से अपने किरदार का रेश्यो निकाला।’ सिद्धार्थ के साथ भी मेरा एक ऐसा ही अटेचमेंट था।
शहनाज ने तोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ते पर चुप्पी
उन्होंने अपनी मां से लगाव पर भी बातचीत की, उन्होंने कहा कि प्यार जो है न…मतलब मां का जो प्यार होता है न, वो मां को ही पता है। और मैं उसे महसूस कर सकती हूं। उन्होंने बताया की मेरी मम्मी मुझे कितना प्यार करती हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार शहनाज ने अपनी मोहब्बत के बारे में कुछ जानकारी दी है। उनका यह इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह अपनी फिल्म के साथ – साथ सिद्धार्थ के बारे में भी बात करते हुए देखी जा सकती है।