वायरल वीडियो एक शेर का है। जिसमें शेर खुद को जंगल का राजा बताते हुए तेज दहाड़ता नजर आ रहा है। द किंग ऑफ फॉरेस्ट और जंगल का राजा कहे जाने वाला शेर सभी जानवरों से काफी ज्यादा ताकतवर होता है। शेर की आवाज सुनकर दूसरे जानवर दुम दबाकर भाग उठते हैं और ऐसे में अगर शेर किसी पर अटैक कर दे तो उसकी शामत ही आ जानी है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसमें एक शेर टीले पर चढ़कर हुंकार भर रहा है।
शेर ने भरी हुंकार
वीडियो में देखा जा सकता है की एक शेर धाकड़ अंदाज में ऊंचे टीले पर चढ़कर ऐसी हुंकार भर रहा है मानो वह जंगल के दूसरे जानवरों को चेतावनी दे रहा है। शेर को देखकर लग रहा है कि वह काफी गुस्से में है। यह वीडियो जंगल में सेर करने आए लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया जो कि अब काफी तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो को waowafrica नाम क्या इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया ’रियल लाइफ प्राइड रॉक’ अभी तक वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक मिल चुके हैं।