कई बार आपने देखा होगा की कई इंसानो और जानवरो की दोस्ती काफी चर्चा में आजाती है और आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे ऐसे वीडियोस भी आते है जिनमे खतरानक जानवर की दोस्ती कुछ लोगो से होती है, ये हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता लेकिन कुछ दिन पहले विशालकाय अजगर के साथ खेलती एक छोटी बच्ची का वीडियो भी सामने आया था।
इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया था, जिसके बाद अब एक शेरनी का वीडियो सामने आया है जिसमे उसकी और एक शख्स की बेहतरीन दोस्ती देखने को मिल रही है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया की कैसे इन दोनों की इतनी गहरी दोस्ती हो गयी।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है की जंगल में एक शेरनी कैसे एक शख्स के साथ खेल कूद कर रही है, वीडियो में आगे देखा जा रहा है की कैसे एक शख्स गेट खोलता है और शेरनी उसके ऊपर जम्प कर देती है। आपको देख कर लग रहा होगा की शेरनी ने जम्प उसे नुकसान पहुंचाने के लिए किया पर नहीं उसने लाड प्यार में उस शख्स पर जम्प किया।
View this post on Instagram
ये वीडियो आपको निश्चित तौर पर हैरान कर रहा होगा क्योकि बहुत से लोग छोटे जानवरो के पास जाने से ही डरते है ये तो एक शेरनी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक इसे हजारो व्यूज मिल चुके है एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “पहला सीजन देखना अच्छा लगा, एक और सेकंड की उम्मीद कर रहा था। यह अद्भुत है और मेरे दिल को खुश कर रहा है”