बॉलीवुड में आज अक्षय कुमार ने खूब उचाईयां छू ली हैं, आज वह बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार हैं। अक्षय लगातार फिल्मे लेके आरहे हैं, इसी के चलते आज वह सबसे आगे चल रहे हैं। हर मूवी में अक्षय का एक नया रूप देखने को मिलता हैं। कुछ फिल्मो में तो अक्षय ने गजब ही कर दिया जैसे “टॉयलेट एक प्रेम कथा”, “पैडमैन” और “हॉउसफुल 4” ये वो फिल्मे है जिसमे अक्षय का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
अक्षय हर साल 2 से 3 फिल्मे करते है और उनकी फिल्मे हिट जाती भी हैं। अक्षय फिल्मो के साथ साथ एक्ट्रेसेस के दिल चुराने में भी माहिर हैं, उनके कितनी ही एक्ट्रेस के साथ अफेयर्स रहे हैं। लेकिन उन एक्ट्रेस में से एक एक्ट्रेस ऐसी है जिनका रिश्ता बहुत ही चर्चा में रहा हैं, वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी थी। इनके अफेयर्स की खबरे उस टाइम में बहुत सुर्ख़ियों में थी।
जाने क्या कहा शिल्पा ने अक्षय के बारे में
शिल्पा के साथ अक्षय का रिश्ता लम्बा नहीं चला, कुछ समय बाद अक्षय ने अभिनेत्री टविंक्ल खन्ना से शादी करली थी। शिल्पा ने अक्षय कुमार पर यह आरोप लगया है की उन्होंने मेरा दो बार इस्तमाल किया था और उसके बाद मुझे छोड़ दिया। शिल्पा का कहना था की में तो अक्षय से शादी करना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे टाइम पास समझा। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा की टविंक्ल खन्ना के लिए अक्षय ने मुझे छोड़ा।
उनका कहना है की शादी के बाद भी उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर रहा हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में यह कहा था की अक्षय अपनी हर गर्लफ्रेंड का दिल जितने के लिए उनसे जल्दी सगाई कर लेते थे और मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में जाके शादी का वादा कर लेते थे। लेकिन फिर वह किसी और एक्ट्रेस के चकर में पहले के सरे वादे तोड़ देते थे। आपको जानके हैरानी होगी शादी के पहले अक्षय का रवीना टंडन, आयशा जुल्का और शिल्पा शेट्टी के साथ अफेयर था।
आगे और भी अभिनेत्रियों के साथ अक्षय का नाम जुड़ा जैसे प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ, लेकिन आज वह अपनी फैमिली में बहुत खुश हैं। उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। अक्षय के पास फिल्मो की लाइन लगी हुई है वह अभी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडेय और अतरंगी रे की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़े : दुल्हन को किया श्रद्धा कपूर के भाई ने खुलेआम लिप किस, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा की…