आज हम आपको बताने जा रहे है की बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पर 50 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है, साथ ही इस कपल ने शर्लिन पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है। दूसरी तरफ शर्लिन इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।
शर्लिन को जवाब देते हुए किया ये केस?
आप भी अच्छे से जानते है की कुछ समय पहले राज और शिल्पा पर सेक्सु-अल हैरासमेंट का केस हुआ था, जिसके बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज और शिल्पा पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। जिसके चलते इस कपल के लॉयर ने एक बयान में कहा की शर्लिन ने इन दोनों पर जितने आरोप लगाए है ये सब झूठे और फ़र्ज़ी है, इन आरोपों का कोई प्रमाण नहीं है।
गहना ने किया था खुलकर सपोर्ट
आप जानते ही होंगे की शिल्पा के पति बिज़नेस मैन राज कुंद्रा पर यह आरोप था की वह पो-र्न फिल्म शूट करते है और फिर उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिये रिलीज करने वाले थे। एक तरफ गहना वशिष्ठ (Gehna Vassisth) जहां राज का सपोर्ट शुरू से ही कर रही थी वही शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे इस कपल के पुरे विरोध में थे।
2 महीने तक जेल में रह कर आ चुके हैं राज
इस पो-र्न फिल्म के केस के चलते राज कुंद्रा पुरे दो महीने तक जेल की हवा खा चुके है और अब 21 सितम्बर को इन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है पर मामला अभी भी कोर्ट में है। इस केस के चलते शिल्पा कई समय से ऑन स्क्रीन से दूर थी अब वह फिर पुरे फॉर्म में नजर आ रही है।