अक्सर हमने देखा है कि सांप काफी डरावना जानवर होता है I जिसको देखकर ही लोग डर के मारे कांपने लगते हैं I लेकिन आज हम आपके सामने एक ऐसा वीडियो लेकर आए जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे I इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुर्गी के नीचे बैठे लहराते सांप किस तरह से एक ही जगह पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैंI
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखकर आपको डर लगना लाजिमी है I लेकिन इसमें कुछ ऐसा दिखाई देगा जिस पर आपको भी विश्वास नहीं हो पाएगा इस वीडियो में जो मुर्गी और सांप एक ही जगह पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं I लेकिन दोनों का भी शांति से बैठे हुए हैं और एक दूसरे को नुकसान भी नहीं पहुंचा रहे हैं I
इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक ही जगह पर दो काले रंग की मुर्गी बैठी हुई दिखाई दे रही है I उसी के पास अंडे भी रखे हुए हैं जिसकी दोनों तरफ नजर डाली जाए तो एक काला सा सांप भी नहीं पर दिखाई दे रहा है, जो कि कुंडली मार कर बैठा हुआ है लेकिन वह ना तो मुर्गी को ना ही उसके अंडों को किसी तरह का नुकसान पहुंचा रहा है I उसके बाद देखा जा सकता है कि महिला आती है और सांप को दिल से बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ते हुए दिखाई दे रही है I इस शांत स्वभाव वाले सांप को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं I
This has to be the most chill snake I have ever seen 😮🐍🥚#viralhog #snake #chicken #chill pic.twitter.com/lmNMSULxOi
— ViralHog (@ViralHog) April 28, 2022
इस वीडियो को वायरल हो के ट्विटर अकाउंट शेयर किया गया है I जिसके कमेंट में कई लोगों ने अपनी अपनी राय दर्ज की है I कई लोगों ने इस सांप को बहुत ठंडा सांप बताया है तो कुछ लोगों ने इन दोनों की दोस्ती बताइए, जिसके कारण वह दूसरे को परेशान नहीं कर रहे हैंI