कपल के टाइटैनिक पोज़ देने के चक्कर में पैर फिसला और हुआ हादसा

GF BF Titanic Pose Viral Video

सोशल मीडिया पर लोग अपने काफी स्टाइल के फोटोज शेयर करते है ऐसे में हमने एक फेमस टाइटैनिक पोज़ (Titanic Pose) में लोगो को काफी बार फोटो क्लिक करवाते हुए देखा होगा। इस पोज़ के चक्कर तुर्की में अभी ऐसा कुछ देखने का मिला जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे।

फिल्म टाइटैनिक का वो आइकॉनिक पोज जिसमे जैक और रोज (Jack & Rose) नाम का कपल जहाज के एक छोर पर दोनों हाथ फैलाकर खड़े होते हैं। अक्सर, लोग इस पोज देते हुए अपनी फोटो क्लिक करवाते हैं। इस पोज़ को ज्यादतर कपल कॉपी करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते है जिसका हमने सोचा नहीं होता।

ऐसा ही कुछ कोकेली के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में ‘टाइटैनिक पोज’ (Titanic Pose) देने की कोशिश करते एक Couple के साथ हुआ जिसमे वह अपना बैलेंस नहीं संभाल पाया और समुद्र में गिर गया। इस घटना में लड़के की जानजान चली गयी और उसकी गर्लफ्रेंड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

23 साल के फुरकान सिफ्त्सी और उसकी गर्लफ्रेंड माइन दिनार (Mine Dinar) 16 मई की देर रात मरीना पोर्ट पर मछली पकड़ रहे थे। थोड़ी देर बाद, कपल समुद्र के किनारे एक टाइटैनिक पोज देने के लिए सेक्युरिटी बैरियर पर चढ़ गए। बैलेंस खो जाने से हुआ था हादसा जिसके बारे में माइन ने बताया कि, ‘हमने शराब पी थी और फिर टाइटैनिक पोज लेना चाहते थे। हमने वहां पर संतुलन खो दिया और समुद्र में गिर गए.’

जानकारी के मुताबिक, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को मछली पकड़ने वाली छड़ी से खींचकर बचा लिया। दीनार को बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद सुरक्षा यूनिट्स को फुरकान सिफ्त्सी का शव मिला।

Back To Top
error: Please do hard work...