घर की पानी टंकी से निकले 32 खतरनाक सांप, घर वालो के छूटे पसीने, एक घंटे तक चला रेस्क्यू, देखे I

32 snakes came out of water tank

हम सभी जानते हैं, कि सांप कितना जहरीला जानवर होता है और यह भी आपको आपके घर में मिल जाए तो हड़कंप मचा देता है I हम सभी सांप से काफी डरते हैं, लेकिन एक खरगोन की ऐसी घटना सामने आई है I जहां पर एक घर की पानी की टंकी से 32 जहरीले सांप मिले हैं उसके बाद उस घर में हड़कंप मच गया आपको बता दें, कि यह घटना एमपी के खरगोन जिले की है जहां पर पानी की टंकी में एक घर में 32 सांप मिले हैं I

हैरानी की बात यह है कि उस घर के व्यक्ति उसे टंकी के पानी का उपयोग करते हैं और हो जाना उसका पानी उपयोग में भी लेते हैं I जब उन्हें पता चला कि उनकी घर की टंकी में सांप है, जो उसने देखा गया जहां पर उन्हें हैरान करने वाले नजारा दिखा, जिसमें उन्हें 32 सांप दिखाई दिए उसके बाद उन्होंने फौरन वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी और वहां से सभी सांपों को बाहर निकाला गया और उन्हें बहार किया गया I

32 Snacks In Water Tank

यह घटना खरगोन के बड़वाई स्थिति कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की पानी की टंकी है I जहां से 32 आंखों को रेस्क्यू किया गया है I टीम द्वारा बताया गया कि यह सांप ज्यादा जहरीले नहीं है यह होकर कॉमेंटेटर साफ है, जो की पानी में रहते हैं I वही एक मकान के बाहर बने घुटने के नीचे का रिपोर्ट किया गया है सभी सांपों को पकड़ लिया गया है I जंगल में छोड़ दिया गया है अब कॉलोनी के मकान में पानी की टंकियों को चेक कर रहे हैं, कि उनके भी तरह की कोई घटना नहीं घट रही है I

उस मकान के मालिक द्वारा बताया गया कि, उनके ग्राउंड फ्लोर पर भी टंकी बनी हुई है जिसमें एक शाम दिखाई दिया था I उसके बाद उन्होंने अपने घर के ऊपर की टंकी की जांच की तो वहां पर उन्हें बड़ी मात्रा में सांपों का झुंड दिखाई दिया I उसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी और सांपों को पकड़ पाया गया है I

Back To Top
error: Please do hard work...