Shocking News: देखिये दुनिया के सबसे अजीबोगरीब शख्स से, जिसने अपने शरीर में करवाए 516 छेद, देखे फोटो I

Tattoo Shocking News

दुनिया में लोगों को कई तरह के अजीबोगरीब शौक होते हैं, कुछ लोगों को कपड़े पहनने का शौक होता है तो कुछ लोगों को बाइक कार आदि का शौक होता है, तो किसी को घूमने फिरने का शौक होता है I लेकिन कई लोगों को टैटू और बॉडी पर पेयरिंग्स लगाने का काफी शौक होता है I एक ऐसे ही शख्स के बारे में इसमें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, जो जर्मनी का है उसकी पूरी जिंदगी के 2 और प्यार सिंह के प्रति गुजर गई है I उसने अपने शरीर पर सबसे ज्यादा रिंग्स पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है I

इस व्यक्ति को रॉल्फ बुकहोल्ज के रूप में जाना जाता है, जिसने अपने शरीर पर 516 से अधिक मॉडिफिकेशन करवाए हैं और उनका कहना है कि अभी भी नोटिफिकेशन जारी है I

62 वर्षीय रॉल्फ बुकहोल्ज के जननांगों पर अब तक कुल 278 सहित 51602 इतना ही नहीं इस शख्स ने पियर्सिंग के साथ साथ टैटू वाली आंखें जीव को दो हिस्सों में और अपनी उंगलियों में भी प्यार सिंह करवाई है I यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें उन्हें किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है तो इस पर उन्होंने बताया है, कि बिल्कुल भी दर्द होता है हमें क्यों मानते हैं कि सबसे दर्दनाक अनुभव उनके हथेली का टैटू था I

आज उन्होंने सबसे ज्यादा मॉडिफिकेशन के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया है और उन्हें यह सब कुछ आज मजेदार लगता है I जब उनके शरीर पर टैटू को देखा जाता है तो कहीं लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं और उनकी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में भी सोचते हैं I

इसके साथ ही उन्होंने मॉडिफिकेशन के दौरान अपने सर पर दो सिंह भी लगवाए जो, कि काफी अलग तरह से दिखाई देते हैं I उनके अनुसार उनका इस तरह का इन प्लांट सबसे आश्चर्यजनक है इसके साथ ही उनके सीने के नीचे स्टार भी बने हुए हैं I

रॉल्फ बुकहोल्ज एक टेलीकॉम कंपनी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी में काम करते हैं रामफल ने 40 साल की उम्र से अपने मॉडिफिकेशन की शुरुआत की, थी जिसमें उन्होंने टैटू और बीयर सिंह करवाना शुरू किया था I आज इन्होने दुनिया भर में एक अलग ही पहचान बनाई हुई है I

Back To Top
error: Please do hard work...