हमने देखा (Viral Video) है, कि कई बार सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसी घटना केद हो जाती है I जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं I जिन्हें बाद में देखते हैं तो उन घटनाओं के बारे में पता चलता है यह घटनाएं हमें हैरान करने वाली होती है I इसको देखने के बाद सभी लोग हैरान हो जाते हैं I
आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं I जिसमें एक गाड़ी बिना ड्राइवर के ही अचानक चलने लगती है I सबसे हैरान करने वाली बात यह होती है कि इस गाड़ी में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं होता है I उसके बावजूद भैया गाड़ी रोड पर चलने लगती है, आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में I
वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से सड़क किनारे एक रिक्शा गाड़ी खड़ी होती है I इसके पास कई कारें भी सड़क किनारे पार्क की हुई है I इस दौरान सड़क पर शिक्षक से गुजर रहा होता है I वह सब जैसे रिक्शा गाड़ी के पास से गुजरता है, वैसे ही गाड़ी से गाड़ी अचानक स्टार्ट हो जाती है और खुद ब खुद चलने लगती है I इसको देखने के बाद वह शख्स के होश उड़ जाते हैं, क्योंकि जब उसको पता चलता है कि रिक्शा गाड़ी में कोई भी ड्राइवर नहीं है और उसके बाद कार से जाकर टकरा जाती है I
गाड़ी पर चढ़ा ‘भांग’ का नशा
View this post on Instagram
इसके बाद वीडियो में आप देख सकते हैं, कि यह शख्स रिक्शा गाड़ी को काबू में करने की कोशिश भी करता है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाता है I वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि रिक्शा गाड़ी में कोई भूत सवार हुआ जो से चला रहा है, और कई लोगों ने तो इसे बताया कि गाडी ने भांग खा रखी है, जिसकी वजह से यह चलने लगती है I
यह गाडी अचानक केसे चलने लगी इसके बारे में कोई जानकारी नही है, आप भी इस विडियो को देखकर इसमे अपने कमेंट दर्ज कर सकते है I