बब्बर शेर के पीछे डंडा लेकर दौड़ा शख्स, उसके बाद जो हुआ आपने कभी देखा भी नही होगा, विडियो हुआ वायरल I

Lion viral video

शेर जंगल का राजा होता है, जिस की ताकत के आगे इंसान भी नतमस्तक हो जाता है I यह बात सही है और हम सभी जानते हैं कि शेर इतना खतरनाक होता है I जिसको देखते ही लोग हक्के बक्के रह जाते हैं I शेर जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है क्योंकि शेर कैसे डालने से ही जंगल के सभी जानवर और पशु पक्षी डर जाते हैं I

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें आप देखेंगे कि एक व्यक्ति डंडे के सहारे ताकतवर जानवर को कैसे भगाने की कोशिश कर रहा है I जैसे कि वह कोई आम सा जानवर हो

शेर का वीडियो आप जब देखेंगे तो आपको भी अपने आप पर यकीन नहीं होगा क्योंकि जिस की दहाड़ सुनकर लोग डर के मारे भाग जाते हैं उसको यह व्यक्ति डंडे से मार कर भगा ते हुए देखा जा सकता है यह वीडियो कुछ ही सेकंड का है लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है I इसमें देखा जा सकता है, कि एक जंगल में शेर को किस तरह से यह व्यक्ति डंडे से मारते हुए डराने की कोशिश कर रहा है I

ऐसा यह बब्बर शेर के सामने कहीं बाहर करते हुए नजर आ रहा है I यह बार-बार ऐसे इशारा करता है कि जैसे शेर अगर उसकी बात नहीं मानता है, तो वह उसे डंडे से पीट कर मारेगा हालांकि शेयर शख्स का इशारा समझ आता है और सीधे रास्ते चलने लगता है I इस शख्स भी छोड़ में उसमें पीछे पीछे डंडा लेकर चलने लगता है ताकि फिर से वह इधर उधर ना भाग सके I

इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा है, वह काफी हैरान हो गया है कि यह व्यक्ति किस तरह से एक शेर को भगा सकता है I इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एनिमल पावर द्वारा 2 मई को शेयर किया गया था I जिसके बाद से अभी तक 700000 से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और कई लोगों ने अब तक इस पर कमेंट भी किए हैं और इस शख्स की काफी तारीफ भी की है I अभी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

कई लोगों ने तो इस व्यक्ति को ट्रेनर बताया है और लिखा है कि वह डंडे से डरा के उसे अपने काबू में कर रहा है I अन्य लोगों ने कहा लगता है शेर खेलने के मूड में है इस तरह के कई कमैंट्स ऑफिस में देख सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...