सोशल मीडिया पर रोजाना आपको हैरत अंगेज करने वाले वीडियो दिखाई देंगे I इसमें से आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो कि इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है आपने अभी तक कई तरह की जंगली जीवो की लड़ाई की वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे जिसमें सांप और चूहे की वीडियो काफी देखे होंगे I लेकिन इस तरह का वीडियो आपने शायद ही कभी पहले देखा होगा I
हम सभी जानते हैं कि शाम बहुत ही जहरीले होते हैं और वो छोटे जानवरों को अपना आसान शिकार बना लेते हैं I इसमें साफ चूहे को सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाते हैं लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सांप की हालत जो है ना खराब कर दी है I
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें आप देख सकते हैं कि चूहे की बहादुरी देखकर आप भी उसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे I वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहा सांप के साथ पूरी हिम्मत के साथ लड़ते हुए दिखाई दे रहा है और अंत में सांप को हरा भी देता है I
इस वीडियो में सांप अपना फन फैलाए चूहे को डरा रहा है I उसको खाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चूहा बहादुरी दिखाते हुए सांप का सामना कर रहा है और फुर्ती के साथ कुचलकर कहीं बारसा पर हमला करता है I वही बाद में सांप की गर्दन पकड़कर उसे काटता हुआ भी नजर आ रहा है चूहे क्या निशांत में से सांप हार जाता है और वहां से चला जाता है I
View this post on Instagram
चूहे का यह वीडियो rasal_viper नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हो रहा है I जिसको अभी तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है आप भी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं और चूहे के लिए अपने कोमेंट इसमे दे सकते है I