अभी देखी जा रहे वीडियो में एक हिरण का बच्चा सड़क पर ट्रैफिक को देखकर कुछ इस तरह छलांग लगाता है कि देखने वाले लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया।
कुछ समय पहले एक हिरण का वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा था। जिसमें वह एक सड़क पार करने के लिए लंबी छलांग लगाते दिखाई दिया। उसी तरह अभी एक हिरण के बच्चे का वीडियो देखने को मिल रहा है जो सड़क को पार कर रहा था लेकिन इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक था यह हिरण का बच्चा ट्रैफिक को भी फांद गया।
’ओ डियर, यह तो जंप ऑफ लाइफ है’
इस वीडियो को भारतीय वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर कर किया और इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ’ओह डियर यह तो जंप ऑफ लाइफ है’ वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क किनारे एक मैदानी इलाके से यह हिरण का बच्चा तेजी से आता है और सड़क पर उसे ट्राफिक दिखता है तो वह काफी ऊंची छलांग लगा देता है।
काफी ऊंची और जबरदस्त लगाई छलांग
हिरण के बच्चे की छलांग इतनी लंबी थी कि एक बार में सड़क के दूसरी तरफ खड़ी कार के पास पहुंच जाता है और दूसरी छलांग में वह सड़क को पार कर दूसरी दिशा में चला जाता है। हिरण के बच्चे को इस तरह छलांग लगाते देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।
Ohh dear deer ☺️☺️
Jump of the life pic.twitter.com/SSb5Rwrqs4— Susanta Nanda (@susantananda3) October 4, 2022
सड़क पर लोग इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा ’इसे देखकर मेरा दिन बन गया’ वही दूसरे ने लिखा शुक्र है यह किसी से टकराया नहीं वही एक अन्य ने लिखा कि ’, यह तो उड़ रहा है।’