Viral Video : हिरन के बच्चे ने लगाई ऐसी हवाई छलांग… ट्रैफिक को ही फांद गया

Deer Jumping Viral Video

अभी देखी जा रहे वीडियो में एक हिरण का बच्चा सड़क पर ट्रैफिक को देखकर कुछ इस तरह छलांग लगाता है कि देखने वाले लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया।

कुछ समय पहले एक हिरण का वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा था। जिसमें वह एक सड़क पार करने के लिए लंबी छलांग लगाते दिखाई दिया। उसी तरह अभी एक हिरण के बच्चे का वीडियो देखने को मिल रहा है जो सड़क को पार कर रहा था लेकिन इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक था यह हिरण का बच्चा ट्रैफिक को भी फांद गया।

’ओ डियर, यह तो जंप ऑफ लाइफ है’

Deer Jumping Video

इस वीडियो को भारतीय वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर कर किया और इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ’ओह डियर यह तो जंप ऑफ लाइफ है’ वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क किनारे एक मैदानी इलाके से यह हिरण का बच्चा तेजी से आता है और सड़क पर उसे ट्राफिक दिखता है तो वह काफी ऊंची छलांग लगा देता है।

काफी ऊंची और जबरदस्त लगाई छलांग

हिरण के बच्चे की छलांग इतनी लंबी थी कि एक बार में सड़क के दूसरी तरफ खड़ी कार के पास पहुंच जाता है और दूसरी छलांग में वह सड़क को पार कर दूसरी दिशा में चला जाता है। हिरण के बच्चे को इस तरह छलांग लगाते देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।

सड़क पर लोग इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा ’इसे देखकर मेरा दिन बन गया’ वही दूसरे ने लिखा शुक्र है यह किसी से टकराया नहीं वही एक अन्य ने लिखा कि ’, यह तो उड़ रहा है।’

Back To Top
error: Please do hard work...