श्रद्धा कपूर की चैट हुई वाइरल, तस्‍वीरें खींच रहे थे पपराजी मेसेज में दिखा कुछ ऐसा।

Shraddha kapoor

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे गॉरजस और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। इन्होने कई सफल फिल्मो में काम किया है। जब भी वह कभी बाहर जाती है, तब फैंस और पपराजी उनकी एक झलक पाने और एक फोटो लेने के लिए बेताब रहते है। लेकिन फोटो लेने के दौरान उनके Whatsapp मेसेज का फोटो भी वाइरल हो गया है, जिसमे वह किसी से बात करते हुए देखी जा सकती है। 

दरअसल, श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्‍म के सेट पर पपराजियों ने स्‍पॉट किया। जिसमे वह ब्‍लू ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। इस दौरान वह फोन पर किसी के साथ चैट करने में मशगूल थीं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा की उनकी तस्‍वीरें क्‍लिक हो रही हैं। जिसमे उनकी उनकी चैट भी कैद हो रही है।

‘स्‍पेशल वन’ से बात कर रही थीं श्रद्धा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

फोटो में देखा जा सकता है की, श्रद्धा किसी ‘स्‍पेशल वन’ से बात कर रही थीं। जिससे वह बात कर रही थीं, उसका नाम दिल वाले तीन इमोजी से सेव है। मेसेज में वह लिखती हैं, ‘मैं कभी अपनी लाइफ में तुम्‍हारे जैसे किसी इंसान से नहीं मिली।’ इस पर जवाब आता है, ‘मुझे खुशी है कि तुम इस तरह सोचती हो।’

श्रद्धा ने कहा- ग्रेट फील कराते हो

shraddha kapoor

चैट में बात करने के दौरान कहा ‘तुम सच में सुनते हो, ऐसा कोई नहीं रहा है ! तुम मुझे हमेशा ग्रेट फील कराते हो।’ इस पर दिल वाला इमोजी रिप्‍लाई में आता है। फिर ऐक्‍ट्रेस लिखती हैं। ‘हां तुम कराते हो! मेरे सभी सपनों और विशेज को पूरा करने के लिए थैंक्‍यू।’ इस पर जवाब आता है, ‘यह मेरा सौभाग्‍य है! जब भी कुछ चाहिए हो।

रोहन श्रेष्‍ठ के साथ रिलेशनशिप की चर्चा

shraddha kapoor

बताया जा रह है की, श्रद्धा कपूर की बॉयफ्रेंड और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्‍ठ के साथ रिलेशनशिप की खबरें अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। कयास लगाया जा रहा है की वह चैट में उन्ही से बात कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...