देसी भाभी डांस में Shweta Mahara और Shilpi Raj ने मचाई धूम – वीडियो हुआ वायरल

Shweta Mahara Shilpi Raj Desi Bhabhi Dance Viral Video

भोजपुरी फिल्मो की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) सोशल मीडिया पर अपनी नयी वीडियो के साथ काफी छायी हुई है वीडियो में श्वेता सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ अपने से’क्सी अंदाज़ में लेहंगा चोली पहने डांस करती हुई नज़र आ रही है।

सिंगर शिल्पी राज के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे है। एमएमएस कांड के बाद शिल्पी ट्रेंडिंग में टॉप पर बनी हुई हैं। उनका न्यू’ड वीडियो आने के बाद तो जैसे उनके फैंस की बैचेनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लगातार उनके गाने सर्च किए जा रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस श्वेता महरा भी इंटरनेट पर अपनी दिलकश अदाओं से इंटरनेट का पारा हाई किये हुए है।

ऐसे में इन दोनों का एक साथ डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) होता नज़र आरहा है वीडियो में दोनों काफी से’क्सी दिखाई दे रही है और भोजपुरी सांग ‘काला सारी’ पर डांस करते हुई नज़र आ रही है उनका डांस भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है।

दोनों के इस डांस वीडियो को शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया इस वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।

Back To Top
error: Please do hard work...