आज हम आपसे टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल वह अपने विवादित बयानों के कारण मुश्किलों में फंसी है। सोशल मीडिया पर उनकी वेब सीरीज का बॉयकॉट शुरू हो गया है, क्योकि इस वेब सीरीज से जुड़े एक इवेंट में श्वेता ने अपनी ब्रा के नाप और भगवान से जुड़ा एक आपत्तिजनक बयान दिया था।
अब लोग ट्विटर पर श्वेता तिवारी के खिलाफ ग़ुस्सा निकाल रहे है, यह बयान श्वेता ने भोपाल में दिया था और इस मामले में मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है। इन दिनों श्वेता तिवारी का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, श्वेता के इस बयान पर लोग उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे है।
यहाँ तक की सोशल मीडिया पर अब उनकी वेब सीरीज के लिए लोग बॉयकॉट की मांग कर रहे है, श्वेता वेब सीरीज के सिलसिले में भोपाल गयी थी और यह वेब सीरीज भोपाल में ही शूट की जाएगी। श्वेता ने स्टेज पर मजाक करतब हुए कहा था, मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं।
कई लोगो को इनका यह स्टेटमेंट पसंद नहीं आया और अब श्वेता तिवारी का ट्विटर पर बॉयकॉट चल रहा है। एक यूज़र ने कहा, “भगवान पर श्वेता तिवारी का भद्दा कमेंट, इससे चिप मेंटेलिटी दिखती है”। वही एक ने लिखा “श्वेता तिवारी का क्या कहना है, भगवान उनकी ब्रा का साइज ले रहे हैं! शरम आनी चाहिए कि ये लोग फेमस होने के लिए भगवान का नाम कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं।”
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…