(सिद्धार्थ शुक्ला) Sidharth Shukla के आखिरी गाने ने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। एक्टर को इस तरह से गाने में देख सभी का दिल भर आया है। सिद्धार्थ के अचानक चले जानें से लोगो को उनकी मौत का काफी सदमा लगा है, आज वह भले ही हमारे साथ नही है।लेकिन अभी हाल ही में Sidharth Shukla के आखिरी गाने ने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। एक्टर को इस तरह से गाने में देख सभी का दिल भर आया है।
इस गाने में सिद्धार्थ बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियान संग नजर आए। इस गाने के बोल ‘जीना जरूरी है’ (Jeena ज़रूरी है) ने फिर से सिद्धार्थ की यादों को ताजा कर दिया। इस सॉन्ग में सिद्धार्थ और विशाल के भाई के रोल में नजर आए। खास बात है कि गाने के वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ भी दिखाया गया है।
इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई है। जिसमें एक्टर को देख आपकी आंखें भर आएगी। ‘जीना जरूरी है’ गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का जिक्र विशाल कोटियान (Vishal Kotian) ने ‘बिग बॉस 15’ में किया था। उस वक्त विशाल ने शो में कहा था जब वो इस शो से बाहर आएंगे तब वो गाना रिलीज होगा।