जंगल के राजा शेर को यु तो सभी लोग पसंद करते है लेकिन उससे डर भी लगता है। क्योकि यह सबसे खतरनाक जानवर होता है। इस जानवर की दांतो में इतनी ताकत होती है कि वह किसी भी इन्सान को आसानी से फाड़ सकता है।
लेकिन अभी हाल ही में एक फोटोग्राफर की शेयर की गई शेरो की तस्वीरें देखकर आपको उन पर खूब प्यार आएगा। तस्वीरों में इनकी गर्दन पर इतने घने और घुंघराले बाल लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है।
ये तस्वीरें एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर Simon Needham की ली हुई है। Simon की फोटोग्राफी लोगो को खूब पसंद आती है। वह ज्यादातर शेरो के फोटो ही अपने अकाउंट पर शेयर करते है। साइमन ब्रिटेन के लॉस एंजेलिस में रहते है और आये दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाइल्ड लाइफ एनिमल्स के काफी अट्रैक्टिव फोटोज शेयर करते रहते है। इंस्टाग्राम पर सिमोन के अभी 47 हजार से अधिक फॉलोवर हैं।