Viral Video : तोते का हुनर देखकर आपको यकीन नहीं होगा, गिटार की धुन पर गाता है गाने।

Viral Parrot Video

बहुत सारे लोगों को देखा होगा उन्हें घर में तोता पालने का बहुत शौक रहता हैं और कई लोग पालते भी हैं। लेकिन हर कोई यही सोचता है की उसका तोता बातूनी हो। और कई तोते ऐसे होते है जो इंसान की बात को रिपीट करते हैं। और कुछ तोते खुद से भी बोलते रहते हैं। लेकिन आपने कभी देखा है की कोई तोता गाना गा रहा हो। नहीं देखा होगा शायद। तो हम बता देते है एक तोते का गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा वायरल (Viral Video) हो रहा हैं। जिसे आप सिंगिंग तोता (Parrot Singing) भी बोल सकते हैं।

आपका दिन यादगार बना देगा यह तोता

Viral Video

अभी तक आपने इंसानों को गाते सुना था आज हम आपको गाना गाने वाले तोते से मिलवाएंगे। जी हां, आपने सही सुना सिंगिंग पैरट से मिलवाने वाले हैं। दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक शख्स गिटार बजा रहा है और तोता मस्त हो कर गिटार की धुन पर गाने गा रहा हैं। यह वीडियो देख कर आपके दिन भर की थकान उतर जाएगी।

तोते की आवाज के लाखों दीवाने हो गए।

३३ सेकंड वाली इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी हैं। हर कोई इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहा है और इस गाना गाने वाले तोते का दीवाना हो गया हैं। बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाली गई है जिसे 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं। और हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...