दुनिया में एक ही ऐसा रिश्ता है जिसे सबसे पवित्र माना जाता है, जिसका नाम हैं भाई – बहन का रिश्ता। भाई – बहन का ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे पवित्र रिश्ता माना जाता हैं। लेकिन बिहार के गया में एक ऐसा वाक्या हुआ है की आप भी पढ़ कर चौक जाओगे। दरअसल हुआ ये की बिहार के गया में एक शादी शुदा इंसान को अपनी ही मौसेरी बहन से प्यार हो गया। प्यार भी ऐसा हुआ ही की उसने अपनी ही पत्नी का गर्भपात करवा दिया साथ ही पत्नी को तलाक भी मांग लिया। यह मामला बिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले का हैं।
बता दे की वह सक्श जिसका नाम नितिन लाल है जिसका विवाह 17 फरवरी 2016 को रानी कुमारी से हुआ था। रानी कुमारी बीते गुरुवार अपने ससुराल आई तो ससुर, देवर ने उसे घर में नहीं घुसने दिया और मारपीट कर के भगा दिया जिसका वीडियो रानी ने मोबाइल से बना लिया था जिसे उसने व्हाट्सप्प पर सभी को भेज दिया और इंटरनेट की मदद से पीड़िता ने बिहार के डीजीपी, आईजी, एसएसपी, डीएसपी सभी को इस घटना की जानकारी दे दी।
पीड़िता ने ऐसा इसलिए किया क्योकि उसे भरोसा था की कोई न कोई उसकी मदद करने जरूर आएगा और उसे पूरी रात ठंड में घर के बहार न गुजारनी पड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पीड़िता को जैसे तैसे पूरी रात घर के बहार गुजारनी पड़ी। जिसके बाद वह सुबह होते ही एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत अपने ससुराल वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़िता ने बताया की उसके पति ने उसी की मौसेरी बहन शिल्पी गुप्ता से प्यार करता हैं जिसकी खबर मुझे शादी के कुछ दिन बाद ही पता चला था। लेकिन हम दोनों की आपसी सहमति से बात बनी और पति ने कभी न फिर कभी न बहन से बात करने की कसम खाई थी। लेकिन फिर से अफेयर शुरू हो गया और अब वह मुझसे तलाक मांग रहा हैं।